India-China Disengagement Update: LAC से हटा चीन, दिवाली पर भारत के साथ खाएगा मिठाई | वनइंडिया हिंदी

2024-10-31 19

India-China Disengagement Update: इस बार दीपावली भारत चीन के लिए कुछ अलग रहें वाली है. दरअसल लम्बे अरसे बाद दोनों देशो के रिश्तों पर पड़ी बर्फ अब पिघलती से नज़र आ रही है. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के दो स्थानों डेपसांग और डेमचोक से भारत-चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया बुधवार शाम को पूरी हो गई है। अब जल्द पूर्व की भांति दोनों जगहों पर गश्त शुरू की जाएगी। इससे पहले 31 अक्तूबर को दीपावली के दिन दोनों देशों के जवान एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे।

#IndiaChinaDisengagement #LAC #Diwali2024

~PR.250~HT.318~GR.122~ED.110~

Videos similaires